कोरबा: बिना अनुमति ग्राम पंचायत क्षेत्र में ड्रोन से सर्वेक्षण कराने का लगाया आरोप
May 17, 2024(कोरबा) बिना अनुमति ग्राम पंचायत क्षेत्र में ड्रोन से सर्वेक्षण कराने का लगाया आरोप
- एसईसीएल गेवरा मुख्य महाप्रबंधक पर एफआईआर करने की जा रही मांग
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल खदान प्रभावित ग्राम पंचायत भिलाईबाजार में बिना अनुमति व पूर्व सूचना दिए ड्रोन कैमरा को पूरे गांव में घुमाये जाने का आरोप सरपंच व ग्रामीणों द्वारा लगाया गया हैं। जिसके खिलाफ सरपंच व ग्रामीणों ने एरिया मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने मांग की है। सरपंच व ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि 18 मार्च को ग्राम पंचायत भिलाईबाजार में पंचायत की बिनाअनुमति व पूर्व सूचना दिए ड्रोन कैमरा पूरे गांव में घुमाया गया। जानकारी लिए जाने पर पता चला कि ड्रोन कैमरा एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक के द्वारा घुमवाया गया, जो न्यायोचित नहीं है। ग्राम भिलाईबाजार छठवीं अनुसूचि के अंतर्गत आता है। बिना किसी सूचना ड्रोन कैमरा द्वारा सर्वे किया गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सरपंच का कहना है कि यह निजता का भी हनन है, जिससे ग्रामवासियों में रोष है। सरपंच ने गेवरा महाप्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिकायत में आगे कहा गया है कि भिलाईबाजार की खदान से दूरी महज 300 मीटर है। प्रबंधन को मना करने के उपरांत भी हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा भी प्रबंधन को समझाइश दी जा चुकी है। इसके बाद भी हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। विरोध करने पर नियमानुसार ब्लास्टिंग की जाती है। भिलाईबाजार चौक में रियेक्टर स्केल की स्थापना की मांग की गई है, जिससे भूकंपन को मापा जा सके। साथ ही जल स्तर भी नीचे चला गया है। कुआं व बोर सूख चुका है।