चार चरणो तक 66.95 फ़ीसदी मतदान
May 17, 2024दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में हुए मतदान को लेकर जानकारी दी है। आयोग ने बताया कि अभी तक हुए चार चरणों में संचयी मतदान 66.95 प्रतिशत दर्ज किया गया है। चल रही चुनावी कवायद में अब तक लगभग 97 करोड़ मतदाताओं में से 45.10 करोड़ मतदान कर चुके हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आगामी मतदान चरणों में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
चुनाव प्राधिकरण के अनुसार, वर्तमान चुनावी कवायद के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था। 26 अप्रैल को हुए चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के लिए आंकड़े 65.68 प्रतिशत रहे। 2019 के आम चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ। 13 मई को हुए चौथे चरण के मतदान में मतदाता मतदान 69.16 प्रतिशत था, जो 2019 के संसदीय चुनावों में इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत अंक अधिक है। बता दें कि चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 379 सीटों पर मतदान हुआ है।