पटवारी का कमाल : लाखों की सरकारी जमीन निजी बताकर बेची…
May 15, 2024मंत्री के निर्देश के कलेक्टर ने गठित की नई जांच कमेटी
बिलासपुर । राजस्व मंत्री के निर्देश पर पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। समिति 10 बिंदुओं पर आधारित शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। सभी शिकायतें ग्राम बिजौर और मोपका में यादव की पदस्थापना के दौरान की हैं। वहीं पूर्व में अलग से की गई शिकायतों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को पत्र भेजा गया है। यादव की पदस्थापना फिलहाल जांजगीर जिले में है।
गौरतलब है कि तत्कालीन हल्का पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायत है कि द्वारा मौजा बिजौर के पदस्थापना के दौरान बिजौर स्थित खसरा नं. 396, 398 का नामांतरण निजी बताकर कर दिया और लाखों रुपये की वसूल कर ली। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (7-ख) का उल्लंघन कर नामांतरण कराने की प्रक्रिया में पटवारी कौशल यादव द्वारा गंभीर अनियमितता की गई है। पटवारी यादव इस समय जांजगीर जिले में पदस्थ है।