इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों की बुलाई बैठक, बताएंगे चुनाव की गाइडलाइन
March 19, 2024मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
READ MORE: प्रदेश के कई जिलों में बिगड़ेगा मौसम
मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बैठक में लोकसभा चुनाव की गाइडलाइन की जानकारी देंगे। बैठक में चुनावी कार्यक्रम की भी चर्चा होगी। बैठक में 20 मार्च से शुरू होने वाले पहले चरण के नोटिफिकेशन और नामांकन संबंधी नियमों की जानकारी दी जाएगी। बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दल बैठक में शामिल होंगे। आज इलेक्शन कमीशन में स्टेंडिंग कमेटी की भी बैठक होगी। बैठक में चुनाव को लेकर बनाई जाएगी गाइडलाइन जो राजनीतिक दलों को जारी की जाएगी।