प्रदेश के कई जिलों में बिगड़ेगा मौसम
March 19, 2024मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज जरा बदला हुआ है। इसी बीच आज फिर एमपी के कई जिलों का मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल के साथ पांच संभागों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं तापमान की बात करे तो प्रदेश में अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
RREAD MORE: SBI 21 मार्च तक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी दे -सुप्रीम कोर्ट
सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलों गिरे। वहीं तेज बारिश के कारण फसलें जमीन पर बिछ गई हैं। सिवनी, बैतूल, सागर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सागर में जोरदार बारिश हुई। तो सिवनी में पानी के साथ ओले भी गिरे। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया।