भिलाई निगम द्वारा सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ

भिलाई निगम द्वारा सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ

March 18, 2024 Off By NN Express

भिलाई । चरोदा निगम द्वारा सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ की गयी आम चुनाव 2024 की घोषणा तथा मतदान दिनांक की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा किये जाने के साथ आदर्श आचार संहिता के नियमों का किया जायेगा पालन। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा कमिश्नर डी. एस. राजपूत के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है।

READ MORE: कमलनाथ के करीबी BJP में होंगे शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

शनिवार दिनांक 16/03/2024 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान किये जाने के तुरंत बाद निगम की टीम ने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही को अंजाम देना शुरू कर दिया है। यहाँ बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये मापदण्डों के अनुरूप सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही निगम द्वारा की जायेगी। जिसके अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात्जि ले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण समस्त शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों/भवनों में राजनीतिक दलों से संबधित फोटो, बैनर, पोस्टर, प्लेक्स, वाल पेंटिंग, विज्ञापन तत्काल हटाये जायेंगे।