निर्माणाधीन होटल की छत ढहने से उसमें काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत
March 17, 202415 से ज्यादा घायल
बहराइच । यूपी के बहराइच जिले में बीती रात एक निर्माणाधीन होटल की छत ढहने से उसमें काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं 15 अन्य घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज समेत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे उस समय हुआ जब होटल के एक हिस्से में प्रेशर मशीन से स्लैब डाली जा रही थी।
READ MORE: आईपीएल : राहुल के निशाने पर होगा सहवाग का रिकॉर्ड
यह घटना जिले के मशहूर होटल लेजर रिसोर्ट के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुई है। होटल की लगभग छह हजार स्क्वॉयर फीट छत की स्लैब डालने के लिए लखनऊ के एक ठेकेदार ने सेंटरिंग लगाई थी। उसमें वो अपने छह मजदूरों और बहराइच के ग्यारह मजदूरों की मदद से स्लैब डाल रहा था।
इसमें आधा काम वो दिन में ही पूरा कर चुका था, बाकी तीन हजार स्क्वॉयर फीट छत पर रात में प्रेशर मशीन से स्लैब डालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे सेंटरिंग टूट जाने की वजह से छत मलबे में तब्दील हो गया और उस पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए।