छत्तीसगढ़: सीएम साय करेंगे महतारी वंदन योजना का शुभारंभ
March 6, 2024विभागीय अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर साइंस काॅलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 मार्च को महतारी वंदन योजना का शुभारंभ कर पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। इस दौरान हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्य जिलों के हितग्राही वर्चुअली जुड़ेंगे, जिनसे मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।
READ MORE: सीएम साय करेंगे कला केंद्र का लोकार्पण
मुख्यमंत्री साय बाल विवाह मुक्त अभियान की शुरूआत करेंगे। इस कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए साइंस काॅलेज मैदान में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक श्रीमती तुलिका प्रजापति, कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अधिकारी गण पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, पार्किंग समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत करीब 70 लाख पात्र हितग्राहियों को राशि उनके बैंक खाते में आॅनलाईन डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाएंगे।