कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा

March 4, 2024 Off By NN Express

सीहोर। जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा आयोजन किया जाएगा । आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल का निरीक्षण किया पार्किंग के लिए खेतों का निरीक्षण भी किया गया । उन्होंने ग्राम पंचायत सभाग्रह में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए । पीने के पानी के लिए जगह जगह पर प्याउ लगाए । प्याऊ एवं अन्य उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था कुएं, बोरवेल और टैंकर द्वारा की जाए । पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए । शौचालय, नहाने और साफ-सफाई के लिए जिन वेंडर को काम दिया गया है उनसे सतत संपर्क करके कार्य समय पर करवाया जाए ।

READ MORE: पूरी संवेदनशीलता के साथ मरीजों का करें इलाज : कलेक्टर

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर जो श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जाएगा, उसका फुड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाँच की जाए । उन्होंने यहा भी निर्देश दिए कि कथा स्थल के आस पास जो भी दुकानें है, उन पर मिलने वाला समान उचित मुल्य पर मिले इसके लिए खुफिया टीम का गठन किया जाए जो कथा स्थल के पास की दुकानों पर विक्रय की जाने वाली सामग्री के दम पर नजर रखे ।