छत्तीसगढ़: आयुष्मान भारत योजना से युवराज का हुआ मुफ्त ऑपरेशन

छत्तीसगढ़: आयुष्मान भारत योजना से युवराज का हुआ मुफ्त ऑपरेशन

December 17, 2023 Off By NN Express

डूमरपानी में बेटे का दर्द बताते भावुक हुईं हेमलता नेताम

कांकेर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले दिन आईईसी वैन जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम डूमरपानी में पहुंची। समीप के ग्राम थानाबोड़ी से पहुंचीं श्रीमती हेमलता नेताम ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनका पुत्र युवराज के पेट के निचले हिस्से  की आंतें जन्म से बाहर की ओर लटक रही थीं। पहले तो यह कहा गया कि उम्र के साथ बालक की स्थिति सामान्य हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली श्रीमती नेताम ने बताया कि आसपास के अस्पतालों में चक्कर काटने के बाद भी जब बेटे का इलाज मुमकिन नहीं हुआ तो एक चिकित्सक ने चिरायु योजना से मुफ्त इलाज किए जाने के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि अगर निजी अस्पताल में इसका इलाज कराने पर ढाई से तीन लाख रुपए खर्च हो जाएंगे। इतनी बड़ी राशि का इंतजाम कर पाना श्रीमती हेमलता के लिए संभव ही नहीं था। अपनी कहानी बताते हुए भावुक होकर बालक की माता ने कहा कि अपने बेटे की जान बचाने अकेली अस्पतालों में दौड़भाग करती रहीं। अंत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में जाकर चिरायु  योजना के तहत युवराज का सफलतापूर्वक निःशुल्क ऑपरेशन कराया। आज बालक अन्य बच्चों की भांति सामान्य हो गया है। केंद्र की चिरायु योजना का बारंबार धन्यवाद प्रकट करते हुए श्रीमती हेमलता ने कहा कि अगर यह योजना नहीं होती तो वह अपने लाडले का जीवन शायद ही बचा पातीं। उन्होंने केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को अपने बच्चे के लिए जीवनदायिनी बताया।