37 मवेशियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, शार्ट PM रिपोर्ट में जहर देने और हमला करने से मवेशियों की मौत,FIR दर्ज

37 मवेशियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, शार्ट PM रिपोर्ट में जहर देने और हमला करने से मवेशियों की मौत,FIR दर्ज

December 14, 2023 Off By NN Express

जांजगीर-चाम्पा I जिले के अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव के गोठान में 37 मवेशियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर देने और हमला करने से मवेशियों की मौत की बात सामने आई है। इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, छ्ग पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 और छ्ग पशु प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत FIR दर्ज किया है।

दरअसल, रविवार 10 दिसम्बर को चंगोरी गांव के गोठान में 37 मवैशियों की मौत होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे थे।फिर सोमवार 11 दिसम्बर को 37 मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। यहां वेटनरी डॉक्टर ने जहर देने और हमले से मवेशियों की मौत होने की बात कही थी। मंगलवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद अकलतरा पुलिस ने गोठान में मवेशियों की मौत के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।