DHAMTARI : जूट उत्पादों पर उद्यमिता प्रशिक्षण 20 अक्टूबर से

DHAMTARI : जूट उत्पादों पर उद्यमिता प्रशिक्षण 20 अक्टूबर से

October 12, 2022 Off By NN Express

धमतरी ,12 अक्टूबर । बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी की ओर से पहली बार जूट उत्पाद में उद्यमिता का प्रशिक्षण आगामी 20 अक्टूबर से दिया जाएगा। संस्था की निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के जूट के सामान, जैसे मनी पर्स, छोटे व बड़े आकार के जूट थैले, जूट के खिलौने, टेबल क्लॉथ, ऑफिस फाइल, सजावटी सामान, झूला, की-रिंग, महिलाओं का हैण्डबैग, शॉपिंग बैग आदि का प्रशिक्षण आरसेटी की ओर से नि:शुल्क और आवासीय सुविधा के साथ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार महिला व पुरूष आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। 

इच्छुक आवेदक राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ जिला कार्यालय परिसर में स्थित कम्पोजिट भवन के समीप स्थित कार्यालय, बड़ौदा आरसेटी से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88395-42410, 97559-12024 पर संपर्क किया जा सकता है।