दंतेवाड़ा : बस्तर दशहरा से वापसी पर मावली की डोली व छत्र का होगा भव्य स्वागत

दंतेवाड़ा : बस्तर दशहरा से वापसी पर मावली की डोली व छत्र का होगा भव्य स्वागत

October 10, 2022 Off By NN Express

दंतेवाड़ा,10 अक्टूबर । जिला मुख्यालय में बस्तर दशहरा पर्व से शामिल होकर वापसी पर रियासत कालीन परंपरानुसार माता मावली की डोली व मां दंतेश्वरी के छत्र का भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। 11 अक्टूबर की शाम को माता मावली की डोली व दंतेश्वरी का छत्र जगदलपुर से दंतेवाड़ा पहुंचेगी, जहां परंपरानुसार आंवराभाटा में रेल्वे क्रासिंग के पास रात्रि विश्राम का पड़ाव लगेगा। रात्रि विश्राम स्थल के पास ही मुंबई के इंडियन आइडल फेम सिंगर वेबुजीत की संगीतमय संध्या की प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के बाद अगले दिन 12 अक्टूबर को दोपहर बाद माता मावली की डोली व मां दंतेश्वरी के छत्र को लेकर काफिला आंवरा भाटा से पैदल चलकर मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर पहुंचेगा। इस दौरान बाजे-गाजे आतिशबाजी के साथ इसे भव्य रूप देने की तैयारी की गई है।