DHAMTARI : बालका नदी के घाट से बिना नंबर का ट्रेक्टर जब्त

DHAMTARI : बालका नदी के घाट से बिना नंबर का ट्रेक्टर जब्त

October 10, 2022 Off By NN Express

धमतरी, 10 अक्टूबर । नगरी ब्लाॅक के ग्राम घटुला के बालका नदी के घाट में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन वर्षा ऋतु के प्रारंभ है। यहां सुबह चार बजे से ट्रेक्टर पहुंच जाते है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि पुल पर खड़े होकर देखने से नदी से रेत गायब है। वहां मिट्टी ही मिट्टी दिखाई देती है। नदी के कटाव के कारण पास ही स्थित मंदिर की पिचिंग भी बाढ़ में कटकर बह गई। कुछ दिन पूर्व रेत तस्करों के मध्य अवैध वसूली को लेकर नदी में जमकर गाली गलौच और बवाल हुआ था। बालका नदी से रेत के अवैध परिवहन के कारण हीरापुर, सिरसिदा गणेश्वर मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। राहगीरों का चलना दूभर हो गया। रविवार को कार्यालय अवकाश के दिन तस्कर नदी में ट्रेक्टर से रेत की अवैध निकासी कर रहे थे।

उसी समय तहसीलदार ने दबिश देकर बिना नंबर के एक स्वराज ट्रेक्टर को पकड़ा। तहसीलदार को देखकी चालक ट्रेक्टर लेकर भाग रहा था। लेकिन ट्रेक्टर नदी में धंस गया। ट्रेक्टर को निकालकर जब्त कर सिहावा थाना में खड़ा किया गया है। उल्लेखीय है कि क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित अवधि में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन लगातार जारी है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण शनिवार को ग्राम सांकरा के जागरूक नागरिकों द्वारा एक ट्रेक्टर को पकड़कर एसडीएम के सुपुर्द किया गया था। तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु ने कहा कि अवैध निकासी करते ट्रेक्टरों के बारे में बाद में जानकारी देंगे।