कानपुर : इंजेक्शन लगते ही मासूम बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

कानपुर : इंजेक्शन लगते ही मासूम बच्चे की मौत, परिजनों का हंगामा

October 9, 2022 Off By NN Express

कानपुर, 09 अक्टूबर । बादशाहीनाका थाना क्षेत्र में शनिवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही बेटे की जान चली गई। आक्रोशित परिवार ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले को संभालते हुए परिवार से तहरीर लेकर आरोपित डाॅक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हटिया निवासी विकास शर्मा के मासूम बच्चे की तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए हटिया रज्जन बाबू पार्क के पास स्थित डॉ. केसी अग्रवाल के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां शनिवार सुबह उसके बच्चे की इंजेक्शन लगाते ही तत्काल मौत हो गई।

इसके बाद परिवार के लोग ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया और मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत बच्चे के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि डाॅक्टर के इंजेक्शन लगाने से ही उनके बच्चे की मौत हुई है। पिता विकास शर्मा से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।