CG BREAKING : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों टन प्रतिबंधित लकड़ियां ट्रक सहित जब्त

CG BREAKING : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों टन प्रतिबंधित लकड़ियां ट्रक सहित जब्त

August 17, 2023 Off By NN Express

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रतिबंधित लकड़ियों की तस्करी कर रहे तस्‍करों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

वन विभाग की टीम ने ग्राम करहीभदर डिपो में बुधवार की देर शाम ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 0918 में प्रतिबंधित लकड़ियां जैसे सागौन, शीशम, कौहा की तस्करी करते हुए पकड़ा है।

मामले की जानकारी डीएफओ को लगते ही मौके पर रात करीबन 12 बजे तत्काल बालोद रेंजर को भेज जब्ती की कार्रवाई की। देर रात होने की वजह से लकड़ियों की संख्या का आंकलन नहीं किया जा सका। वहीं ट्रक पूरा लकड़ियों से भरा हुआ है।

अंदाजा लगाया जा रहा की वाहन में सैकड़ों टन प्रतिबंधित लकड़ियां है। जिसे ग्राम कांडे से गाड़ाडीह ले जाया जा रहा था। वहीं जब्त वाहन करहीभदर डिपो में खड़ी हुई है। रेंजर ने आज सुबह पंचनामा के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।