Accident News :अनियंत्रित होकर दीवार से टकराकर नाले में गिरी बाइक, पिता की मौत, 2 बेटियां घायल

Accident News :अनियंत्रित होकर दीवार से टकराकर नाले में गिरी बाइक, पिता की मौत, 2 बेटियां घायल

August 9, 2023 Off By NN Express

सरगुजा,09 अगस्त। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक पिता की मौत हो गई, वहीं उसकी 2 बेटियां घायल हो गईं। अचानक सड़क पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने के कारण बाइक सवार व्यक्ति गाड़ी को संभाल नहीं सका और दीवार से टकराकर नाली में जा गिरा। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा का रहने वाला आनंद चेरवा (35 वर्ष) मंगलवार को अपनी बेटियों को लेकर बनारस रोड की ओर आया था। यहां से वापस लौटने के दौरान कमोदा विहार मार्ग पर प्रिंसेज कॉटेज से 100 मीटर की दूरी पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर आ गिरा। इससे हड़बड़ाए युवक ने बाइक पर से अपना नियंत्रण खो दिया।तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे दीवार से टकराकर नाली में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद काफी देर तक टूटे हुए बिजली के तार से चिंगारी निकलती रही। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे आनंद समेत उसकी दोनों बेटियां घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर डायल 112 वाहन पहुंचा और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान पिता आनंद चेरवा की मौत हो गई।

वहीं उसकी 2 साल की छोटी बेटी की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। 5 साल की बड़ी बेटी को मामूली चोट लगी है, जिसका प्राथमिक इलाज किया गया है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कहा कि गनीमत ये रही कि बच्चियां हाईटेंशन तार के संपर्क में नहीं आई, इसकी वजह से उनकी जान बच गई।