CG Breaking : तेज बारिश में भरभराकर गिरी छत, दो लोगों की मौके पर ही मौत….

CG Breaking : तेज बारिश में भरभराकर गिरी छत, दो लोगों की मौके पर ही मौत….

June 30, 2023 Off By NN Express

बालोद जिले के सिरपुर गांव में तेज बारिश के चलते कच्चा मकान ढहने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई हैलोगों को घटना की जानकारी एक दिन बाद हुईमामला देवरी थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात संतराम यादव (55 वर्ष) और उसकी पत्नी कुंती बाई (50 वर्ष) खाना खाकर सोने के लिए चले गए

बुधवार को लगातार यहां बारिश हो रही थीदेर रात उनके घर की छप्पर और दीवार बारिश के कारण भरभराकर गिर गईहादसे में दोनों पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गईउन्हें किसी को आवाज तक लगाने का मौका नहीं मिला

READ MORE : Delhi Metro : शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो में अब साथ में ले जा सकेंगे शराब की बोतलें

इधर भारी बारिश के कारण लोगों को घटना का पता नहीं चल सकाएक दिन के बाद गुरुवार को ग्रामीण टूटा हुआ घर देखकर वहां पहुंचे और पति-पत्नी को आवाज लगाई, तो किसी ने जवाब नहीं दिया मलबा हटाने पर उन्हें दंपती की लाश दिखाई दीजिसके बाद ग्रामीणों ने देवरी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया

प्लास्टिक और मुरुम का छप्पर

जिस छप्पर के गिरने से यादव दंपती की मौत हुई, वो प्लास्टिक और मुरुम से बना हुआ था। लगातार बारिश से ईंट की दीवार गीली हो गई थी। और रात को अचानक भरभराकर गिर पड़ी

रात भर पति-पत्नी दीवार के नीचे दबे पड़े रहे। घर से कुछ दूर पक्के मकान में सो रहे बेटे को भी घटना की भनक नहीं लग सकी। लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद पति-पत्नी के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है

​​​​​​2 साल पहले बना था पीएम आवास

जानकारी के अनुसार, 2 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि से इन्होंने पक्का मकान बनवाया थाइसमें उनका बेटा दीपक यादव रहता था। वहीं पति-पत्नी दोनों पुराने कच्चे घर में ही सोया करते थे

4-4 लाख रुपए का मुआवजा

घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम परिजनों से मिलने पहुंची SDM प्रतिमा ठाकरे ने बताया कि दोनों मृतकों के नाम पर 44 लाख रुपए का मुआवजा प्रकरण बनाकर भेजा गया हैजल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल जाएगा