CG Crime : आबकारी विभाग ने अवैध देशी शराब की जब्त….

CG Crime : आबकारी विभाग ने अवैध देशी शराब की जब्त….

June 19, 2023 Off By NN Express

बालोद 19 जून  आबकारी विभाग ने बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रविवार 18 जून को जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुर के करण ढाबा गंगरेल रोड में थैले में रखे 30 नग देशी मसाला एवं 37 नग देशी प्लेन मदिरा सहित कुल 12.06 बल्क लीटर जब्त करने की कार्रवाई की गई।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2) एवं 59 (क) के तहत आरोपी भूषण लाल सिन्हा पिता कोमल सिंह सिन्हा, उम्र 33 वर्ष, जाति कलार, निवासी-करेठा, जिला धमतरी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी आबकारी  उपनिरीक्षक वृत्त बालोद द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।