कांकेर में शुरू हुआ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आठवां चरण

कांकेर में शुरू हुआ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का आठवां चरण

June 16, 2023 Off By NN Express

कांकेर 16 जून । जिले के सभी विकासखण्डों में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के आठवें चरण के साथ सघन कुष्ठ खोज और राष्ट्रीय नेत्रज्योति अभियान शुरू हुये। 10 जुलाई तक 155 ग्रामों में जिसकी जनसंख्या 84469 है, मलेरिया के लिये अतिसंवेदनशील क्षेत्र है, इन ग्रामों में मलेरिया मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर समस्त जनसंख्या का आरडी किट से जांच करेंगे एवं मलेरिया सकारात्मक प्रकरण पाये जाने पर अपने समक्ष दवा की प्रथम खुराक खिलाएंगे एवं अन्य खुराक मितानिन के उपस्थिति में खिलाया जावेगा।

जिले में अब तक सात चरणों में अभियान चलाया गया है। कांकेर जिले में मलेरिया सकारात्मक प्रकरणों में कमी पाई गई है। अभियान चलाकर लक्षण रहित मलेरिया सकारात्मक प्रकरणों का उपचार किया गया, जिससे परजीवी भार में कमी पाई गई है। जिले के नोडल अधिकारी डॉ.डी.के. रामटेके एवं जिला सलाहकार श्रीमती मीना शर्मा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रही हैं।