सुप्रीम कोर्ट का फैसला- सभी महिलाएं सेफ अबॉर्शन की हकदार, शादीशुदा और अविवाहित में भेदभाव असंवैधानिक

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- सभी महिलाएं सेफ अबॉर्शन की हकदार, शादीशुदा और अविवाहित में भेदभाव असंवैधानिक

September 29, 2022 Off By NN Express

ओडिशा के बालासोर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, 25 से ज्यादा महिला मजदूर बीमार

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अबॉर्शन पर बड़ा फैसला दिया है। अदालत ने कहा कि सभी महिलाएं सेफ और लीगल अबॉर्शन की हकदार हैं। शादीशुदा और अविवाहित महिलाओं के बीच भेदभाव असंवैधानिक है। ओडिशा के बालासोर में बुधवार देर रात एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से 25 से ज्यादा महिला मजदूर बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह फैक्ट्री बीजू जनता दल के पूर्व सांसद रबिंद्र कुमार जेना के बेटे प्रतीक जेना की बताई जा रही है। वहीं पुलिस और विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर छानबीन में जुट गए हैं।जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार सुबह 6 बजे इसी इलाके में दूसरा ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ। ऊधमपुर पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं।