डायमंड ठगी का मास्टर माइंड तीन साथियों सहित गिरफ्तार

डायमंड ठगी का मास्टर माइंड तीन साथियों सहित गिरफ्तार

September 29, 2022 Off By NN Express

जयपुर, 29 सितम्बर । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डायमंड ठगी का मास्टर माइन्ड सहित ठगी की वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से 80 लाख रुपये का माल भी बरामद किया जा चुका है। डायमण्ड ठगी की गैंग अब तक लगभग 20 करोड़ की ठगी कर चुकी है।

डायमण्ड ठगी का मास्टर माईन्ड बम्बई में भी डायमण्ड ठगी के प्रकरणों में वांछित चल रहा है और साथ उसके खिलाफ अन्य राज्यों में ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) अजयपाल लाम्बा, ने बताया कि सीएसटी और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डायमण्ड ठगी करने वाले मास्टर माइन्ड प्रवीण जैन उर्फ प्रवीण भाई उर्फ पप्पू (41) निवासी कालन्दरी जिला सिरोही हाल निवासी लोक मान्य तिलक मार्ग, मुम्बई महाराष्ट्र सहित उसके सहयोगी हिमांशु जैन (30) निवासी मन्डोर जिला जोधपुर,विट्ठल भाई (50) निवासी जैतपुर जिला राजकोट हाल कामरेज जिला सूरत गुजरात, इफ्तेखार आजम उर्फ बबलू (38) निवासी खजौली जिला मधुबनी बिहार हाल मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से डायमंड ठगी का लगभग 80 लाख रुपये का माल-मशरूका बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रवीण जैन उर्फ प्रवीण भाई उर्फ पप्पू पूर्व में डायमंड का व्यापार करता है, जिसको डायमंड कारोबार का अच्छा ज्ञान है। वह पार्टियों से जरिये मोबाईल सम्पर्क करता है तथा सैम्पल मंगवा कर उनका पेमेंट नगद कर देता है। उसके बाद आरोपित दुबारा फोन करके अधिक से अधिक माल (डायमंड) मंगवाता है तथा माल (डायमंड) को चेक करने का बहाना कर मौका देखकर माल को लेकर फरार हो जाता है। आरोपित प्रवीण जैन पार्टीयों से सम्पर्क करने के लिए फर्जी नाम पते की सिम उपयोग में लेता है तथा दो तीन वारदात करने के बाद अपने साथी बदल देता है। आरोपित वारदात करने से पूर्व जयपुर शहर के पॉश इलाके में ऑफिस किराए पर लेता है तथा कंपनी का फर्जी विजिटिंग कार्ड बनाकर डायमंड कारोबार से जुड़े लोगों को देता है तथा उनसे छोटा-मोटा लेन-देन करता है। जिससे डायमंड कारोबारियों को विश्वास होने पर माल (डायमण्ड) ठगी की वारदात को अंजाम देता है। गिरफ्तार आरोपित प्रवीण जैन के विरूद्ध मुम्बई (महाराष्ट्र), सूरत (गुजरात) एवं जयपुर (राजस्थान) में डायमण्ड ठगी के लगभग 15 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा आरोपित के सहयोगी हिमांशु जैन ऑनलाईन सट्टे का कार्य करता है, जो प्रवीण जैन की वाहन (कार) उपलब्ध करवाता है। विट्ठल भाई व इफ्तेखार आजम उर्फ बबलू जयपुर शहर में रहकर आरोपित मास्टर माईन्ड प्रवीण जैन के डायमण्ड के पार्सल का लेन-देन एवं ऑफिस संबंधी कार्य करते है। गिरफ्तार आरोपितगणों द्वारा जयपुर शहर के रिहायशी होटल में 10-15 दिन रहकर वारदात करते है। आरोपित प्रवीण जैन थाना रामगंज जयपुर के 1.75 करोड़ डायमण्ड ठगी के प्रकरण में भी वांछित चल रहा है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) सुलेश चौधरी ने बताया कि 21 सितम्बर को परिवादी चिराग भाई ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 20 सितम्बर को उसके पास फोन आया कि वह माल लेकर राणी सती नगर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास पंहुचे। जहां उनके ऑफिस में पार्टी मिली। जिसने 6.12 कैरेट डायमंड का माल खरीदा। जिसके पेटे एक लाख रुपये नकद दिये। माल देकर वापस आ गये। दिन में फिर पार्टी का दुबारा फोन आया और माल की डिमांड की। जिस पर डायमंड लेकर उनके ऑफिस पंहुचे। जहां पार्टी ने 17 पैकेट माल लिया तथा उसे और उसके साथी को बगल वाले चैम्बर में बैठा दिया तथा माल लेकर रफूचक्कर हो गए। डायमण्ड ठगी मामले में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। इस वारदात में शामिल संदिग्ध चौपहिया वाहन (पोलो कार) तथा वाहन के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया गया। पुलिस टीम को अहमदाबाद (गुजरात) व मुम्बई (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार कठिन मेहनत करते हुए चार हजार किलोमीटर की दूरी तय कर डायमंड ठगी के मास्टरमाइंड सहित उसके तीन साथियों को पकडा।