ENG vs NZ 2nd Test: न्‍यूजीलैंड पर मंडराया फॉलोऑन का संकट, इंग्‍लैंड ने सात विकेट लेकर अपनी स्थिति की मजबूत

ENG vs NZ 2nd Test: न्‍यूजीलैंड पर मंडराया फॉलोऑन का संकट, इंग्‍लैंड ने सात विकेट लेकर अपनी स्थिति की मजबूत

February 25, 2023 Off By NN Express

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ 2nd Test) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के दमदार शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए।

इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम दूसरे दिन के खेल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने कीवी टीम के बल्लेबाजों फ्लॉप नजर आए। दूसरे दिन स्टंप्स के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन रहा। फिलहाल इंग्लैंड टीम ने मजबूत पकड़ बना रखी है। न्यूजीलैंड टीम 297 रनों से पीछे चल रही है।

बता दें कि इंग्लैंड टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आई सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने खराब शुरुआत की। दोनों बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए दमदार शतक जड़े। रूट ने नबााद 153 रन बनाए, तो हैरी ने 186 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मैट हेनरी ने लिए।

ENG vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के आगे बिखरी कीवी टीम

इसके बाद खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के आगे कीवी टीम के बल्लेबाज दूसरे दिन के खेल में फिसड्डी साबित हुए। बता दें कि 436 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद केन विलियमसन भी 5 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। विल यंग के बल्ले से 2 रन निकले।

हालांकि, टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इस तरह से 42 ओवर में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना पाई। एंडरसन और लीच को 3-3 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 1 विकेट झटका। टिम साउदी (23*) और टॉम ब्लंडेल (25*) अभी नाबाद हैं।