सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में मदर्स पिकनिक का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में मदर्स पिकनिक का आयोजन

February 10, 2023 Off By NN Express

कोरबा/ पाली ,10 फरवरी I विकासखंड पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में C3 इंडिया के सहयोग से भारत सरकार की सुमन कार्यक्रम ( सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जांच हेतु आए 65 गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय सुखद अनुभव कराने हेतु व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम,ANC ,PNC वार्ड,लैब जांच कक्ष को भ्रमण कराया गया ताकि आने वाले समय में संस्थागत प्रसव एवम् 4 जांच कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र आए व गर्भवती माताओं के मन से डर भी खत्म हो और उनके साथ सम्मानपूर्वक ,गरिमामय निजता व गरिमा का ध्यान रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिलेगा, मदर्स पिकनिक में सुमन के तहत महिलाओं के लिए 12 स्वास्थ्य अधिकारों के बारे में स्टाफ नर्स सुमन मास्टर ट्रेनर प्रतिमा टोप्पो जी ने अवगत कराया एवम् परामर्स दाता करुणा मिश्रा जी व समृद्धि राय जी ने परिवार नियोजन , एड्स के विषय में परामर्स दिए गए ।

मदर्स पिकनिक कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ छेदू लाल रात्रे जी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक कराया गया एवम् C3 India संस्था से कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक रंजन नायक जी प्रोग्राम एसोसिएट श्रीमति स्वरूपा पंडित जी ब्लॉक समन्वयक रेणु जायसवाल एरिया समन्वयक संतोष मरावी, गजाधर देशमुख एएनएम सुपरवाइजर श्रीमति पुष्पा सिदार जी के सहयोग से मदर्स पिकनिक का कार्यक्रम पूर्ण कराया गया।