Raipur News : झीरम जांच आयोग का बढ़ा कार्यकाल…

Raipur News : झीरम जांच आयोग का बढ़ा कार्यकाल…

February 8, 2023 Off By NN Express

रायपुर ,08 फरवरी  झीरम न्यायिक जांच का कार्यकाल राज्य शासन ने छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। आयोग ने जांच पूरा नहीं होने का आधार बनाया गया है। मई-2013 में बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हमला कर 32 नेताओं और सुरक्षा कर्मियों की हत्या की थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा आयोग का गठन किया था और इस आयोग की रिपोर्ट से कांग्रेस सरकार संतुष्ट नहीं हुई और नये आयोग का गठन किया।

राज्य सरकार ने नवंबर 2021 में पूर्व न्यायाधीश सतीश अग्निहोत्री और जस्टिस मिन्हाजुद्दीन की दो सदस्यीय नये आयोग का गठन किया था। और छह माह में रिपोर्ट देनी थी। इसका मुख्यालय रायपुर में है। आयोग ने 19 अप्रैल को पहली सुनवाई की थी। जो मात्र 15 मिनट में खत्म हो गई। उसके बाद से अब तक आयोग का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है। इस बार आयोग ने कार्य पूरा न होने का आधार बनाया है।