मुख्यमंत्री के नाम से जारी फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के नाम से जारी फर्जी नियुक्ति पत्र मामले में आरोपी गिरफ्तार

December 31, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा,31 दिसंबर । पुलिस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फर्जी लेटर पेड का इस्तेमाल करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस  मामले में आरोपी डिकेश्वर साहू के भादवि की धारा  420, 467, 468, 471 के तहतआरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना मे शिकायत दर्ज कर मामले मे एफआईआर दर्ज किया गया था। 

बता दे कि मुख्यमंत्री के फर्जी लेटर पेड में कलेक्टर को सम्बोधित करते हुए समग्र शिक्षा में डीकेश्वर साहू को कलेक्टर दर में भृत्य की नौकरी देने के आदेश वाले फर्जी पत्र के बाद कलेक्टर के आदेश पर जिला मिशन संचालक ने  आरोपी के खिलाफ थाना मे शिकायत दर्ज कर मामले मे एफआईआर दर्ज करने के आवेदन दिया था। 

शाला त्यागी बच्चों के लिए आवासीय स्कूल में लवसरा निवासी डिगेश्वर प्रसाद साहू को कलेक्टर दर पर भृत्य रखा गया था। यह डॉरमेट्री वर्ष 2018-19 से बंद होने पर उसे नौकरी से हटा दिया गया था, उसी युवक ने खुद को नौकरी पर रखने के लिए फर्जी ढंग से सीएम भूपेश बघेल के लेटर पैड में कलेक्टर व डीएमसी को पत्र लिख डाला।