लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
December 30, 2022कबीरधाम,30 दिसंबर । पुलिस ने कबीरधाम में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 10 लोगों से 14.82 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये मामला कोतवाली थाना का है। पुलिस ने आरोपी की पहचान धमतरी जिले के हितेश धुर्वे के रूप में की है जो वर्त्तमान में कबीरधाम के श्याम नगर में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के एक मामले के बाद पुलिस ने उसे धमतरी जिले के सौराबंद गांव से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने खिलेश्वर निर्मलकर से 1.47 लाख रुपये, प्रसाद यादव से 63,000 रुपये, राजकुमार जांगड़े से 1,02,000 रुपये, जमील खान से 2,00,000 रुपये, रोशन पटेल से 55,000 रुपये, पिंटू सिन्हा से 70,000 रुपये, 70,000 रुपये पिंटू सिन्हा से लिए। दिनेश ठाकुर से 4,50,000 रुपये, डाकेश्वर पटेल से 20,000 रुपये, रणजीत सिंह राजपूत से 35,000 रुपये और इस्राइल खान से 3,40,000 रुपये सरकारी नौकरी लगाने और उनकी गाड़ियों को सरकारी विभाग में लगवाने के नाम पर ली थी।