सोने-चांदी के भाव में गिरावट का दौर शुरू, यहां देखे भाव…..
December 30, 2022दिल्ली,30 दिसंबर । नए साल से पहले सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से बाज़ार कुछ उदास रहा लेकिन खरीदारों के लिए यह भी उत्साहित करने वाली खबर रही। धीमी रफ्तार से ही सोने चांदी के भाव गिरावट का दौर शुरू हो गया है। 30 दिसम्बर को सोने में 100 रुपये की कमी आई तो दूसरी तरफ चांदी भी 600 रुपये टूटकर अब 74 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है। बताते चलें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है। सर्राफा बाजार में 30 दिसम्बर को सोने के कीमतों में गिरावट आई। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत अब 51150 रुपये हो गई है। इसके पहले 29 दिसम्बर को इसकी कीमत 51250 रुपये थी।
28 दिसम्बर को सोने का भाव 51050 था जो 27 दिसम्बर के भाव जैसा ही रहा। 26 और 25 दिसम्बर को सोने की कीमत 50950 रुपये थी। अब 24 कैरेट शुद्ध सोने की बात करें, तो 30 दिसम्बर को इसकी कीमत 56245 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी की कीमत में 30 दिसम्बर को 600 रुपये प्रति किलो की कमी आई। अब सराफा बाजार में चांदी 74000 रुपये किलो है। इसके पहले 29 दिसम्बर को इसकी कीमत में 400 रुपये के उछाल के बाद 74600 रुपये थी। 28 दिसम्बर को चांदी की कीमत 74200 जबकि 25 से 27 दिसम्बर तक चांदी का भाव 74000 रुपये प्रति किलो था। 24 दिसम्बर को इसकी कीमत 73700 रुपये थी।