नए साल में सबसे पहले Team India का सामना होगा इस टीम से, जानिए सीरीज का शेड्यूल
December 25, 2022साल 2022 का अंत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के दौरे के साथ किया है। भारतीय टीम को नए साल यानी 2023 में घरेलू धरती पर कई अहम सीरीज खेलनी हैं। भारतीय टीम को नए साल में श्रीलंका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज शुरुआती महीने में खेलनी है। टीम इंडिया साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही करने वाली है। बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत का 2022 23 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा। गौरतलब है कि श्रीलंका ने आखिरी बार फरवरी-मार्च 2022 में भारत का दौरा किया था तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उसे करारी हार मिली थी इसके साथ ही उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी गंवाई थी।
श्रीलंका की टीम भारत दौरे की शुरुआत में सबसे पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के मैचों की बात करें तो पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में, और तीसरा और आखिरी टी20 मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज के मैचों की बात करें तो पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में, और तीसरा और आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली है। वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा।
पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)
India vs Sri Lanka 2023 ODI Schedule: भारत बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल
पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)