गोठानों में 26 से 30 दिसम्बर तक दूसरे चरण में मनाया जाएगा पैरादान महोत्सव
December 25, 2022जांजगीर-चांपा 25 दिसम्बर I कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सुराजी गांव गोठान में दूसरे चरण में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पैरादान महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही किसानों से सतत रूप से पैरादान करने की अपील भी की है। गोठान प्रबंधन समिति से गोठान में आने वाले पैरा को सुरक्षित रखने कहा है। पहले चरण में किसानों ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई थी, जिसमें किसानों, ग्रामीणों ने स्व प्रेरणा से गोठान में पैरा दान किया। जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने बताया कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में पहला चरण सफलता पूर्वक चलाया गया, दूसरा चरण 26 से 30 दिसंबर तक पैरादान महोत्सव के रूप में सतत रूप से मनाया जाएगा। जिससे गोठान में गायों के लिए प्रतिदिन पैरा की व्यवस्था हो सके।
इसके लिए गोठान नोडल अधिकारी, स्व सहायता समूह, गोठान प्रबंधन समिति, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग लिया जाएगा। किसानों फसल कटाई कर रहे है उसके बाद पैरा खेत में ही पड़ा रहता है उस पैरा को वे खेत में न जलाए और न ही उसे खेत में पड़ा रहने दे बल्कि उसे गोठान में पहुंचाकर गायों के लिए उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ को 26 से 30 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले पैरादान महोत्सव की जानकारी देने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले चरण में स्वप्रेरणा से किसान पैरादान किए उसी प्रकार इस चरण में भी गोठान में गायों के लिए साल भर पैरा भेजने की अपील की है ताकि खाने के लिए पैरा उपलब्ध रहे । इस दौरान मवेशियों के लिए चिकित्सीय शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाए साथ ही पशुपालकों को ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाने की जानकारी दी जाए। पैरा दान के लिए अवसर पर विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, किसानों, पशुपालकों को उपलब्ध कराने कहा। जिले में पैरादान सतत रूप से किसानों के द्वारा किया जा रहा है।