6 वर्षीय मासूम मयंक गिरा बोरवेल में, NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

6 वर्षीय मासूम मयंक गिरा बोरवेल में, NDRF टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

April 13, 2024 Off By NN Express

रीवा। Rewa borewell update : एमपी के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्रके मनिका गांव में 6 वर्षीय मयंक आदिवासी खुले बोरबेल में गिर गया है. जैसी जानकारी प्रशासनिक अमलेको लगी मौके पर प्रशासनिक अमल पहुंचा है. एनडीआरएफ इस समय मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

NDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दी है. मौके पर तीन जेसीबी मशीनों की मदद से खुदाई भी शुरू कर दी गई है. हालात पर पूरा प्रशासन और सरकार नजर बनाए हुए है. बोरबेल में ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में बच्चे की हलचल देखी गई है. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं.

रेस्क्यू में आ रही दिक्कत
जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मनिका गांव में मौसम अचानक खराब हो गया. पानी की बूंदा-बांदी हो रही थी. अंधेरा होने की वजह से खेत में खेल रहा 6 वर्षीय मयंक आदिवासी अचानक बोरवेल में गिरकर तकरीबन 60 फीट गहराई पर जाकर अटक गया है.