1 मई से देशभर में ठप हो सकती हैं ट्रेन सेवाएं, OPS की मांग को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान
March 1, 2024नई दिल्ली: रेलवे कर्मचारियों और श्रमिकों के कई संघ ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ (JFROPS) के तहत एकजुट हुए हैं. कर्मचारियों ने धमकी दी है कि अगर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो देश भर में सभी ट्रेन सेवाओं को 1 मई से बंद कर दिया जाएगा.
जेएफआरओपीएस के संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने कहा- “सरकार ‘नई पेंशन योजना’ के स्थान पर ‘परिभाषित गारंटीकृत पुरानी पेंशन योजना’ की बहाली की हमारी मांग को लेकर पूरी तरह से असहमत है. अब सीधे कार्रवाई का सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.”
ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, “जेएफआरओपीएस के तहत विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सहमति व्यक्त की है कि हम 19 मार्च को रेलवे मंत्रालय को आधिकारिक तौर पर सूचित करेंगे, जिसमें उन्हें 1 मई, 2024 से यानी अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर देशव्यापी हड़ताल और सभी ट्रेन सेवाओं के बाधित होने के बारे में सूचित किया जाएगा.”
शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, अन्य सरकारी कर्मचारियों के कई संघ, जो जेएफआरओपीएस का भी हिस्सा हैं, वे भी रेलवे कर्मचारियों के साथ हड़ताल पर चले जाएंगे. जेएफआरओपीएस द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है, “इसलिए सभी घटक संगठनों से अनुरोध किया जाता है कि वे उचित कार्रवाई करें और अपने-अपने प्रशासनों को हड़ताल नोटिस देने के लिए हर तरह की तैयारियां करें.” शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि जबकि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में थी, नई पेंशन योजना उनके कर्मचारियों के कल्याण का ध्यान नहीं रखती है.