विटामिन की खान है पनीर

विटामिन की खान है पनीर

February 28, 2024 Off By NN Express

दूर रहती हैं सैकड़ों बीमारियां

शाकाहारी लोगों के लिए पनीर सबसे स्पेशल होता है। घर में मेहमान आएं तो पनीर बनाया जाता है। अगर होटल में खाना खाने जाएं तो पनीर ऑर्डर होता है। अगर हेल्दी खाना है तो पनीर ऑप्शन में बेस्ट होता है। डाइटिंग पर हैं तो पनीर खाना चाहिए। पनीर से कई मिठाई भी तैयार होती हैं। दूध से बने पनीर में ज्यादातर सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। पनीर में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, जिंक, मैग्नीशियम, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

READ MORE: जया प्रदा कोर्ट में हाजिर ना होने पर उनके खिलाफ फरार होने की घोषणा की कार्रवाई

पनीर खाने के फायदे

हड्डियों को बनाए मजबूत- पनीर में कैल्शियम की मात्रा भरपूर होती है। पनीर खाने से हड्डिया मजबूत बनती है। बच्चों की डाइट में पनीर जरूर शामिल करना चाहिए। पनीर का सेवन करने से जोड़ों के दर्द से भी बचा जा सकता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए- पनीर खाने से शरीर को पोषण और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं। जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है पनीर खाने से शरीर संक्रमण से बचता है और अगर किसी तरह की बीमारी हो जाए तो जल्दी ठीक होती है।

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे- पनीर में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा अच्छी होती है जिससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। बीपी के मरीज को रोजाना पनीर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

वजन घटाने में मददगार- पनीर खाने से मोटापा तेजी से कम होता है। हालांकि कुछ लोग पनीर को वजन बढ़ाने के लिए भी खाते हैं। बस दोनों में आपको खाने का तरीका और मात्रा निर्धारित करनी है। कम मात्रा में कच्चा पनीर खाने से वजन कम होता है।

त्वचा और बालों के लिए हेल्दी- पनीर में प्रोटीन की हाई क्वालिटी होती है जिससे बाल और त्वचा मजबूत बनते हैं पनीर शरीर को फिट रखने और सभी कार्यों को सही तरीके से करने में मदद करता है। इससे शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है।

मांसपेशियों को बनाए मजबूत- अगर आप जिम या किसी दूसरी तरह का हैवी वर्कआउट करते हैं तो आपको पनीर का सेवन जरूर करना चाहिए पनीर खाने से मसल बिल्डिंग करने में मदद मिलती है। प्रोटीन मांसपेशियों को रिपेयर करता है।