व्हाट्सएप पर चैट डेटा के बैकअप को लिमिट करने का क्या है फायदा, यहां जाने सारी डिटेल…
February 27, 2024नई दिल्ली। भारत में वॉट्सऐप के लाखों यूजर्स है, जो अपनी अलग-अलग जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल सकते हैं। फिलहाल कंपनी चैट बैकअप के तरीके में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का ऑप्शन देता है। मगर अब कंपनी इसमें कुछ जरूरी बदलाव होने वाले हैं। अब एंड्राइड यूजर्स को भी iOS डिवइस की तरह अपने चैट के लिए अपने फोन के स्टोरेज का इस्तेमाल करने का ऑप्शन देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
स्टोरेज लिमिट से हो सकती है परेशानी
- अब सवाल ये है कि इस बदलाव के साथ यूजर्स को क्या नुकसान हो सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि हम अपने चैट बहुत सारे मैसेज के साथ-साथ फोटो और वीडियो को भी स्टोर करते हैं। मगर अब नए बदलाव के साथ आपको थोड़ी समस्या हो सकती है।
- कंपनी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्राइमरी बैकअप विकल्प Google ड्राइव के साथ, केवल 15GB मुफ्त स्टोरेज का ऑप्शन देते हुए, चैट बैकअप को मैनेज कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको Google One पर एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीदने की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते है।
कैसे मैनेज करें स्टोरेज
- अगर आप अपने स्टोरेज को मैनेज करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी बात बताने जा रहे हैं। अगर आप बैकअप शुरू कर रहे हैं तो अपनी चैट से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट जैसी बडी फाइल्स को रीचेक करके जरूरी न होने पर इन्हें डिलीट कर सकते हैं।
- इसके लिए आप अपनी वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर स्टोरेज और डेटा में व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद ‘स्टोरेज और डेटा’ में जाकर अपने स्टोरेज को मैनेट कर सकते हैं।
- अक्सर हम गुड मार्निंग और फारवर्ड मैसेज को अपने वॉट्सऐप पर देखते हैं। ऐसे में आप इस फॉरवर्ड मैसेज को हटा सकते हैं। आप फॉरवर्ड मैसेज का पता लगाने के लिए ‘ मैनेज स्टोरेज फीचर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप अपने चैट डेटा मैनेज कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप डिसअपियरिंग मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी पर्सनल चैट में डिसअपियरिंग मैसेज को ऑन कर सकते हैं।
- इस फीचर की मदद से आपके मैसेज के खुद ब खुद एक निश्चित समय के बाद डिलीट हो जाते हैं।