छत्तीसगढ़: चोर गिरोह के 06 सदस्य व खरीददार गिरफ्तार, जिले के 09 एवम् सरहदी जिले के 03 चोरियो के मामले का खुलासा

छत्तीसगढ़: चोर गिरोह के 06 सदस्य व खरीददार गिरफ्तार, जिले के 09 एवम् सरहदी जिले के 03 चोरियो के मामले का खुलासा

February 26, 2024 Off By NN Express

चोर गिरोह के 06 सदस्य व खरीददार गिरफ्तार,जिले के 09 एवम् सरहदी जिले के 03 चोरियो के मामले का खुलासा

सूने घरो को बनाते थे निशाना,हथियार बंद होकर करते थे चोरी,एक देशी कट्टा और दो बडे चाकू 06 नग मोबाइल जप्त,घटना में प्रयुक्त दो नग मो0सा0 जप्त

जिला जीपीएम व उसके सरहदी जिलो में करते थे चोरी की वारदात

न्यूज। नवपदस्थ पुलिस महा निरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के द्वारा पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता को सम्पत्ति सम्बधी अपराधो में टीम बनाकर पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। जो कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण व सायबर सेल की टीम को लगातार सम्पत्ति सम्बधी अपराधों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा निर्देश दिया गया था।

थानों एवम सायबर सेल की टीम जिले में अलग अलग जगहों पर भ्रमण कर निगाह रखी जा रही थी। साइबर सेल की टीम को मरवाही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चलचली परासी रास्ते में जा रहे एक मो0सा0 में 04 सवारियों को देखकर संदेह होने पर रोकवाकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो सभी से पूछताछ पर विरोधाभास पाये जाने पर मनोवैज्ञानिक तरीखे से पूछताछ करने पर व बैग की तलाशी लेने पर अटासी, छेनी, हथौडी, मिला। जो मरवाही थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर (रटगा, राजाडीह, कुम्हारी, तेन्दूमुडा,) पेण्ड्रा में दुबटिया, लाटा, अण्डी तथा गौरेला थाना क्षेत्र में नेवरी नवापारा, जिला कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में खोडरी मातिनदाई के एक घर से तथा बिलासपुर के बेलगहना चैकी के टेंगनमाडा , अम्बिकापुर के उदयपुर में चोरी करना स्वीकार किये आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त दो नग मो0सा0, व घटना के समय साथ में रखने वाले औजार हथौडी, छेनी, दो नग बडा चाकू, एक देशी कट्टा, व चोरी गई सोना चांदी के जेवर गले अवस्था में, तथा आरोपीगणो से व खरीददार से गुण्डी 11 नग, , बटुआ 21नग दौरी 21 नग,, पैना 02 नग, लोटा 56 नग, गिलास 08 नग, परांत 13 नग, कटोरी 13 नग, करछुल 01 नग फूल कांस के बर्तन 92.663 kg एवम पीतल के बर्तन 97.868 kg कीमती 1,18,089.00 रुपए 06 मोबाइल 02 मोटर साइकल कुल कीमती 3,45,800.00 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार की गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी गये मशरूका की बरामदगी में सराहनीय भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि सुरेश धु्रव, सउनि मनोज हनोतिया, प्र.आर. रवि त्रिपाठी, चैपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेन्द्र परस्ते एवम थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक के.के. शुक्ला, गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह, पेंड्रा थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवम् स्टाफ की रही।