उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की सभी तैयारियां तेजी से जारी
February 26, 2024उज्जैन । 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन उज्जैन में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग,जिला प्रशासन उज्जैन और नगर पालिका निगम उज्जैन के माध्यम से किया जा रहा है।
READ MORE: बिना लायसेंस के चल रहा मिर्च कारखाना किया सील
मेले के लिए नगर पालिका निगम उज्जैन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले का आयोजन कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा। जिसमें ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन दशहरा मैदान पर, व्यावसायिक दुकान ,ऑटोमोबाइल्स झूला एवं फूड जोन पीजीबीटी मैदान पर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कालिदास अकादमी त्रिवेणी संग्रहालय पॉलिटेक्निक मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही हैं। सभी अधिकारियों को समय से पहले सौपे गए दायित्व को पूरा करने की निर्देश दिए गए हैं।