PM 26 फरवरी 2024 को देश भर में 554 अमृत भारत स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

PM 26 फरवरी 2024 को देश भर में 554 अमृत भारत स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

February 25, 2024 Off By NN Express

कोरबा स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण तथा रोड ओवरब्रिज/अंडरपास निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण/शिलान्यास |

रायपुर, 25 फरवरी। “2047 के विकसित भारत का विकसित रेल“ के अंतर्गत देश में रेल विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के महत्वपूर्ण कड़ी में 26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण/शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा इस दौरान पूरे देश में रेलवे की 41 हज़ार करोड़ से अधिक परियोजनाओं के कार्यों की शुरुआत की जाएगी । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहली कड़ी में 554 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला पहले ही अगस्त 2023 में रखी जा चुकी है । जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अकलतरा व बिलासपुर स्टेशन शामिल थे, अब दपूमरे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शेष 15 स्टेशनों ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, रायगढ़, बारद्वार, चांपा, कोरबा, जांजगीर-नैला, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर व अम्बिकापुर स्टेशनों में व्यापक प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा ।

READ MORE: आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा, अभी भी 8897 करोड़ रुपये के 2000 के नोट बाजार में मौजूद


इस ऐतिहासिक अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल बिलासपुर मंडल के अंतर्गत कुल 45 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा। लोकार्पण किए जाने वाले रोड ओवरब्रिज/अंडरपास में जूठी फाटक [आरयूबी -356], कोतरा फाटक [आरओबी-289], बिर्रा फाटक [आरओबी337], परमानिया फाटक [आरओबी बीके70], उरगा फाटक [आरओबी CG 20], भसकुरा फाटक[आरयूबी बीके44] जैतहरी [आरयूबी–बीके55] शामिल हैं । इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद,विधायक, जनप्रतिनिधि , गणमान्य जनता , रेलवे के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे ।


पुनर्विकास के बाद सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा। स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा । स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्याङ्ग जन के अनुकूल सुविधाएं होंगी । स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा । स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा । रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा, जहाँ यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा ।

ज्ञात हो कि रेल विकास के लिए 2024-25 केंद्रीय अंतरिम बजट में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रुपए का बजट आबंटित किया गया है | जिसमें छत्तीसगढ़ के लिए रिकार्ड 6896 करोड़ रुपए, मध्यप्रदेश के लिए 15143 करोड़ तथा उड़ीसा के लिए 10536 करोड़ रुपए का आबंटन शामिल है I


कोरबा स्टेशन में 15.95 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए जाएँगे । इसके साथ ही कोरबा जिले में 36.087 करोड़ रुपए से उरगा फाटक में बने आरओबी का लोकार्पण, 8.2 करोड़ रुपए से मड़वारानी फाटक में आरयूबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास होगा I
यात्रियों की मांग तथा आकांक्षा के दृष्टिगत भारतीय रेल निरंतर ही बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधा एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतीक स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य हैं ।