मुरादाबाद रेलवे पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी गिरफ्तार
October 21, 2022मुरादाबाद, 21 अक्टूबर । राजकीय रेलवे पुलिस ने बिहार जा रही ट्रेन के टायलेट में तस्करी कर शराब ले जाते हुए तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों ने शराब की 49 बोतलें ट्रेन के टायलेट में प्लाई के पीछे छिपाई थी। मुरादाबाद में रेलवे पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपित बिहार के सहरसा के भोजपुर के रहने वाले हैं। गुरुवार को अमृतसर से बनमंखी जा रही बनमंखी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन (14618) में चोरी छिपे अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही थी। ट्रेन में तस्करी कर शराब ले जाने की सूचना के बाद रेल प्रशासन व पुलिस सक्रिय हो गई। ट्रेन पौने पांच बजे मुरादाबाद पहुंची तो रेलवे पुलिस ने जनरल कोच खंगालने शुरू कर दिए।
एक कोच के टॉयलेट में अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाकर रखी मिलीं। जीआरपी निरीक्षक सुधीर कुमार, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर डीके राणा, जीआरपी एसआई चमन सिंह समेत पुलिस कर्मियों ने संयुक्त अभियान तलाशी ली और टायलेट से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कर ली। जीआरपी के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शराब ले जाते हुए बिहार के सहरसा के उदय, श्याम व सचिन को पकड़ा गया है। पंजाब से बिहार के सहरसा ले जाई जा रही शराब की कीमत लगभग बीस हजार रुपये आंकी गई है।