किराए के कमरे में अकेले रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तपेदिक बीमारी से था पीड़ित
February 24, 2024भोपाल । राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में किराए के कमरे में अकेले रहने वाले एक युवक ने फांसी लगा ली। घटना गुरुवार दोपहर की है। तपेदिक (टीबी) की बीमारी के कारण वह घर से अलग रहने लगा था। उसका भाई उसे कमरे पर खाना देने पहुंचा, तो उसे फंदे पर लटका देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि संभवत: बीमारी के साथ अकेलेपन के तनाव के कारण उसने इस तरह का कदम उठा लिया होगा। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह है मामला
बैरागढ़ थाना पुलिस के मुताबिक कुम्हारपुरा निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र छोटेसिंह यादव कैटरिंग का काम करता था। टीबी की बीमारी से ग्रस्त होने के बाद उसका काम छूट गया था। घर में संक्रमण ना फैले, इस वजह से वह परिवार से अलग एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा था। उसका छोटा भाई लक्की यादव उसे कमरे पर खाना देकर आता था। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे लक्की खाना लेकर जितेंद्र के कमरे पर पहुंचा था। उसने देखा कि भाई ने फांसी लगा ली थी। जितेंद्र की शादी नहीं हुई थी।