दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में ऋषभ पंत के रोल को लेकर कही कई बातें
February 24, 2024आईपीएल 2024
नई दिल्ली । आईपीएल 2024 को लेकर गुरुवार को बीसीसीआई ने शुरुआती 17 दिनों के लिए शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। वहीं 7 अप्रैल तक पहले फेज के मैच खेले जाएंगे। भारत में आम चुनावों के कारण टूर्नामेंट दो फेज में खेले जा रहे हैं।
READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवा वैज्ञानिक डॉ. मधुर तिवारी को दी बधाई और शुभकामनाएँ
दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान अभी बाकी है। इसका ऐलान आम चुनावों की तारीखों के बाद किया जाएगा। आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी होते ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस सीजन टीम में पंत के रोल को लेकर कई बातें कही है। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के पहले फेज में कुल 7 मुकाबले खेलने हैं। टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होते ही दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा है कि कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के पहले भाग में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। जिंदल ने कीपर-बल्लेबाज की मैच फिटनेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह अच्छे दिख रहे हैं। दिसंबर 2022 में पंत को जानलेवा दुर्घटना का सामना करना पड़ा था, तब से पंत प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पंत ने हाल ही में अलूर में कुछ अभ्यास मैच खेले और अपनी कीपिंग का एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया। पंत की वापसी से कैपिटल्स को काफी मजबूती मिलेगा।