विश्व आदिवासी दिवस कोरिया जिले में मनाया गया
August 9, 2022“विश्व आदिवासी” मूल निवासी महापर्व हमारे वनवासी आदिवासियो की प्राचीनतम जीवनशैली एवं सांस्कृतिक विविधताओं से भरा हुआ पर्व है। जल-जंगल-जमीन से जुड़े सरल आदिवासियो का पर्व जिला-मुख्यालाय, बैकुन्ठपुर मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो जी के द्वारा दीप प्रज्वालित कर किया गया। राज्यगीत अरपा पैरी के बाद कई रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं आदिवासी समुदाय के लोगो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, बैगा समाज प्रमुख, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं सम्मानीय नागरिकजन भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में गुलाब कमरो जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आदिवासीयों को शिक्षित एवं उनके जीवन स्तर ऊँचा उठाना है, और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र एवं प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन पारम्परिक आदिवासी नृत्य के साथ किया गया।