छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने विस्फोटक के भण्डारण का निरीक्षण के लिए समिति गठित की
February 22, 2024कवर्धा । कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी जनमेजय महोबे ने अमोनियम नाईट्रेट, विस्फोटक के भण्डारण के लिए विस्फोटक नियम 2008 के नियमों के अधीन स्थल, परिसर, भण्डारगृह का नियमानुसार निरीक्षण के लिए समिति का गठन किया है। कलेक्टर महोबे ने कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोड़ला और पण्डरिया अनुभाग के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और संपूर्ण जिला के लिए जिला खनिज अधिकारी की समिति बनाई है। समिति सभी बिन्दूओं पर अना सयुक्त प्रतिवेदन 10 दिवस के भीतर प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में अमोनियम नाईट्रेट, विस्फोटक के भण्डारण के लिए कार्यालय विस्फोटक नियंत्रण द्वारा 03 अनुज्ञप्ति जारी की गई है।