RAIPUR : वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
October 21, 2022रायपुर ,21 अक्टूबर । देश में आज पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है और शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर( raipur ) में भी कार्यक्रम( program) का आयोजन किया गया। राज्यपाल अनुसुइया उइके इस कार्यक्रम में शामिल हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस स्मृति दिवस(Police Commemoration Day) पर कार्यक्रम का आयोजन माना के चौथी बटालियन में किया गया है।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान होगा। राज्यपाल अनुसुइया उइके शहीदों के परिजनों का सम्मान करेगी। बता दे राज्यपाल के साथ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
क्या कहता है इतिहास ( history)
हर साल 21 अक्टूबर को पूरे देश में सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) मनाया जाता है। यह दिन 1959 में चीन के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले दस पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद कराता है।