सरकार का बड़ा फैसला, मराठा समाज को सरकारी नौकरी-शिक्षा में देगी 10 फीसदी आरक्षण, प्रस्ताव पर लगी मुहर!
February 20, 2024Maratha Reservation: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलनकारियों की बड़ी जीत हुई है. महाराष्ट्र ने उनके पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए मराठा समाज को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने को तैयार हो गई. दरअसल मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र आज बुलाई थी. जिस सत्र में मराठा समाज को सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने पर उनकी तरफ से अंतिम मुहर लगी.
सूत्रों की माने तो मराठा आन्दोलनकारियों के आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र ने विधानमंडल का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने से पहले हे मराठा समाज को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने मसौदा तैयार लिया गया. जिस मसौदा में सरकार ने विशेष सत्र की बैठक में अपनी तरफ से अंतिम मुहर लगा दी.