किकेट लीग प्रतियोगिता : डिप्टी सीएम साव ने प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
February 20, 2024राजनांदगांव । उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रहे पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में शामिल होकर खिलाडिय़ों एवं आयोजकों का उत्साह बढ़ाया। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मैदान पर पहुंचकर बल्लेबाजी की, गेंदबाजी का दायित्व पूर्व सांसद मधूसुदन यादव ने संभाला, वहीं विकेट कीपर की भूमिका में कलेक्टर संजय अग्रवाल थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद की एक गेंद पर चौका मारकर वाह-वाही लूटी। वहीं इस भव्य व गरिमामय आयोजन के लिए आयोजन समिति व खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये मैच में नागरिक-ए ने नागरिक-बी को, नागरिक-सी ने नगर निगम को और टैक्स बार एसोसिएशन ने न्यायालय इलेवन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित कर 2-2 अंक प्राप्त किया। दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास की पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये पहले मैच में नागरिक इलेवन ए ने नागरिक इलेवन बी को 8 विकेट से पराजित किया। नागरिक बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किशोर यादव और आलोक श्रोती के बीस-बीस रनों की बदौलत पांच विकेट पर 63 रन बनाये थे। जिसके जवाब में जीत के लिए आवश्यक नागरिक ए ने 6.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में विरेन्द्र जैन ने 20 रन बनाये।
दूसरे खेले गये मैच में नागरिक इलेवन सी ने नगर निगम को 4 रन से रोमांचक मुकाबले में पराजित किया। नागरिक सी ने 5 ओवर में विकेट खोकर 34 रन बनाये, जिसमें हनी ग्रेवाल के 14 रन थे। वहीं नगर निगम की टीम 5 ओवर में महज 30 रन ही बना पाई। तीसरे खेले गये संघर्षपूर्ण मैच में टैक्स बार एसोसिएशन ने न्यायालय इलेवन को 6 रन से पराजित किया। टैक्स बार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 63 रन बनाये थे। जिसमे धनेश साहू के 15 व लोकेश चौरसिया ने 11 रन बनाये। न्यायालय इलेवन के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यायालय इलेवन ने 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 57 रन बनाये। खेले पहले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार नागरिक इलेवन के ईश्वर साहू को, दूसरे मैच में नागरिक सी के कादिर सोलकी को और तीसरे मैच में टैक्स बार के धनेश साहू की दिया गया।
आज के मैच :
पहला मैच संध्या 5 बजे से नागरिक इलेवन विरूद्ध डॉक्टर इलेवन, दूसरा मैच संध्या 6.15 बजे से न्यायालय इलेवन विरूद्ध नागरिक इलेवन सी, तीसरा मैच रात्रि 7.30 बजे से नगर निगम विरूद्ध प्रशासन इलेवन एवं चौथा मैच रात्रि 8.45 बजे से प्रेस क्लब विरूद्ध पुलिस इलेवन के मध्य खेला जाएगा।