KORBA : नाले में मिला मगरमच्छ का बच्चा, लोगों में मचा हड़कंप
October 21, 2022कोरबा ,21 अक्टूबर I वन मंडल अंतर्गत ग्राम गुमिया में मगरमच्छ का एक बच्चा मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण नाले में नहाते वक्त मगरमच्छ के बच्चे को तैरते हुए देखें जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वही मगरमच्छ मिलने की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच मगरमच्छ के बच्चे को अपने कब्जे में ले ली है और जांजगीर जिले के कोटमी सोनार स्थित मगरमच्छ पार्क में भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार करतला वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमिया में नाला में नहाते समय कुछ ग्रामीणों को मगरमच्छ का एक बच्चा पानी में तैरते हुए दिखाई दिया। इसकी जानकारी गांव के लोगों को मिलने के बाद मगरमच्छ के बच्चे को देखने के लिए नाले के पास भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही सरपंच को हुई तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को इस बारे में
सूचित किया जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंची और मगरमच्छ के बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया है जिसे जांजगीर चांपा जिले के कोटमी सोनार पार्क में भेजने की तैयारी कर रही है।