बैंक अकाउंट फ्रीज मामला : केंद्र के खिलाफ आज शक्ति प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,आयकर भवन के सामने होगा धरना
February 19, 2024रायपुर,19 फरवरी । कांग्रेस केंद्र सरकार और ईडी (ED), आईटी (Income Tax) समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ खिलाफ हल्लाबोल करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने तानाशाही बताते हुये कहा था कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक गतिविधियों और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाहीपूर्वक रोक लगाना चाहती है, इसीलिये बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करके एक अभूतपूर्व और क्रूर कदम उठाया है। यह कदम लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है।
आज पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस केंद्र के खिलाफ आज पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के खातों को फ्रीज करने के विरोध में पूरे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने विपक्ष के दमन के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. राजधानी रायपुर में भी आयकर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग, स्थानीय नेता और विधायक अपने क्षेत्रों में करेंगे प्रदर्शन।