राज्य सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, जल्द करें अप्लाई
February 18, 2024इंदौर। एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। 19 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। त्रुटि सुधार 22 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जा सकेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 अप्रैल को जारी होंगे। 28 अप्रैल को यह परीक्षा होगी। इस परीभा में शामिल होने के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
पहले 60 फिर 110 पद अब और बढ़ेंगे
जब विज्ञापन जारी हुआ तब 60 पद थे। अब 110 पद हैं। आगे और पद बढ़ेंगे। 55 जिलों में यह प्रारंभिक परीक्षा होगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम और सतना जैसे पुराने जिलों के साथ ही मैहर, पांढुर्णा, मऊगंज में भी सेंटर बनाएं जाएंगे।
ये है प्रमुख पद
इस बार 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 पद डीएसपी, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त और 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक के हैं। बाकी अन्य पद हैं।