KORBA : दीपका खदान से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

KORBA : दीपका खदान से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

October 20, 2022 Off By NN Express

कोरबा,20 अक्टूबर I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी तारतम्य में दिनांक 20.10.2022 को चौकी प्रभारी हरदीबाजार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग रेकी ग्राम से दीपका खदान में डीजल चोरी करने उतरे है, मुखबीर से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने पर दो व्यक्ति नीले रंग के जरीकेन में डीजल भरकर दीपका खदान से बाहर निकल रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ कर नाम पूछने पर अपना नाम राजेश कुमार पटेल तथा कुमार सिंह गोड़ बताये। जिनके कब्जे से क्रमशः 02 नग 35-35 लीटर वाले नीले रंग के जरीकेन में भरा जुमला 70 लीटर डीजल बरामद हुआ। उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु पृथक पृथक नोटिस तामिल करने पर दोनों आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नही किया जा सका, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 02 नग जरीकेन में भरा कुल 70 लीटर डीजल कीमती 6,650 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379,34 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 29/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379, 34 भादवि. कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक मुकेष यादव, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।