बिड़ौरा उपकेन्द्र में चार्ज हुआ 5 एमवीए का नया पाॅवर ट्रांसफार्मर
February 16, 2024कवर्धा । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कवर्धा संभाग के ग्राम बिड़ौरा स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमवीए के पाॅवर ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते हुए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रूपये के लागत से 5 एमवीए का नया पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर चार्ज किया। इस प्रकार ग्राम बिड़ौरा उपकेन्द्र की क्षमता 8.15 एमवीए से बढ़कर 10 एमवीए हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम बिड़ौरा स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
कवर्धा संभाग कार्यपालन अभियंता जीएस फ्लोरा ने बताया कि कवर्धा संभाग के ग्राम बिड़ौरा में विद्यमान 33/11 केवी उपकेन्द्र में 5 एमवीए के नये पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से इस क्षेत्र के 13 ग्रामों के 1150 विद्युत उपभोक्ताओं एवं कृषको को ओवरलोडिंग की समस्याओं का निराकरण सहित उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष ने कार्यपालन अभियंता जी0 एस0 फ्लोरा, के0 एल0 उइके, एच0पी0 गुप्ता, सहायक अभियंता यू.के. धृतलहरे, सुनील कंवर और उनकी टीम को बधाई दी है।